
रायपुर: रायपुर विधानसभा के निकट स्थित कोलम्बिया ग्लोबल स्कूल Columbia Global School) में अगस्त 2020 में सीबीएसई निरीक्षको के द्वारा निरीक्षण किया गया था। यह छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल था जहाँ इन कठिन परिस्थितियों में भी सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सीबीएसई निरीक्षको के द्वारा निरीक्षण किया गया और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सीबीएसई निरीक्षको ने स्कूल को सभी मानकों में खरा पाया ।
यह बड़े हर्ष का विषय है कि कोलम्बिया ग्लोबल स्कूल को कक्षा 11 व 12 के लिए सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त हो गयी है। जिसमें विज्ञान वाणिज्य तथा आर्ट्स की शिक्षा दी जाएगी।
इस हर्ष के अवसर पर स्कूल के विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से डायरेक्टर रविन्दर सिंह हूरा और प्रिन्सिपल आईविन स्मिथ ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ ही अपने सभी विद्यार्थियों समेत उनके अभिभावकों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया है।