नई दिल्ली (INDIA): राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए ने सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित जानकारी, फोटो और वीडियो एजेंसी के साथ साझा करने की अपील की है। एनआईए ने मोबाइल नंबर 96 54 95 88 16 या लैंडलाइन नंबर – 011 24 36 88 00 पर कॉल कर विवरण प्रदान करने का आग्रह किया है। एनआईए ने कहा कि इस हमले के विभिन्न पहलुओं की बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो पहले ही उसके पास हैं और उनकी जांच की जा रही है।
अभिकरण ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कई तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए गए हैं। इस हमले मे्ं 26 पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एनआईए की टीम सबूतों के लिए हमले की जगह की जांच करने के लिए पहलगाम में है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva