Home >> State >> Chhattisgarh

29 April 2025   Admin Desk



“फुर्सत”, “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे लोकप्रिय गानों में झूमी पब्लिक

* आंजनेय यूनिवर्सिटी स्टार नाईट : बारिश बंद होते ही अर्जुन कानूनगो ने बांधा समा

रायपुर,CG (INDIA): आंजनेय यूनिवर्सिटी के सालाना स्टार नाईट आयोजन में इस बार युवाओं के दिलों की धड़कन, प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने मंच संभाला और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से शाम को यादगार बना दिया। हालांकि कार्यक्रम बारिश की वजह से थोड़ी देर से शुरू हुआ।लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में जुटे विद्यार्थी और शहर की जनता की भीड़ ने अर्जुन का जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही उन्होंने अपना हिट गाना “फुर्सत” गाया, पूरा मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। इसके बाद “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। उनकी सुरीली आवाज़ और जोशीले अंदाज़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में किया गया था, जिसे खास तौर पर इस अवसर के लिए भव्य लाइट्स और साउंड सिस्टम से सजाया गया था। अर्जुन कानूनगो ने अपने स्टाइल में न सिर्फ गाने पेश किए, बल्कि दर्शकों से लगातार संवाद भी बनाए रखा। उन्होंने मंच से कहा, “आंजनेय यूनिवर्सिटी में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की एनर्जी, यहां के लोग और यहां का माहौल कमाल का है। मैं फिर से आना चाहूंगा।” दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो ने कहा, “अर्जुन कानूनगो को सुनना और देखना एक सपना जैसा है। उनकी परफॉर्मेंस ने आज की रात को खास बना दिया है।”

यूनिवर्सिटी के चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ अकादमिक, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देना है। इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ प्रांजलि गनी ने कहा कि इस संगीतमय रात ने आंजनेय यूनिवर्सिटी के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। अर्जुन कानूनगो की परफॉर्मेंस और दर्शकों के उत्साही भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि जब जोश और संगीत मिलते हैं, तो जादू बिखरता है। स्टार नाईट का समापन शानदार आतिशबाज़ी और “आया न तू ...” जैसे रोमांटिक ट्रैक के साथ हुआ, जिसे अर्जुन ने बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

स्टार नाईट में अर्जुन के अलावा यूनिवर्सिटी के होनहार छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा। शात्रीय नृत्य, सूफी गीत और विश्वविद्यालय के फैशन डिपार्टमेंट ने फैशन शो के फॉर्मल राउंड, स्ट्रीट राउंड और पेटा फ्रेंडली राउंड का आयोजन किया गया जिसमे यह बताने का प्रयास किया गया की किस तरह पशुओं की खाल का आधुनिक फैशन में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे रोकना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 30 मिनट तक चले इस शो ने दर्शकों को बंधे रखा और भरपूर मनोरंजन किया।

30 अप्रैल को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रमेन डेका और विशिष्ट अतिथि लोक सभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। 



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva