05 September 2024   Admin Desk



पेरिस पैरालम्‍पिक में पदक जीतने के बाद भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम भारत वापस पहुंची

नई दिल्ली: पेरिस पैरालम्‍पिक में पदक जीतने के बाद भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम भारत वापस आ गई है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर बैडमिंटन टीम का स्वागत किया गया। पैरालम्‍पिक खेलों में पैरा बैडमिंटन में कुमार नितेश ने स्वर्ण, थुलासिमथी मुरुगेसन और सुहास यथिराज ने रजत और मनीषा रामदास और निथ्या श्री सिवन ने कांस्य पदक जीते हैं। 

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारतीय पैरा-बैडमिंटन दल को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। डॉ. मंडाविया ने कहा कि देश ने तोक्यो पैरालिंपिक पदक तालिका को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में खिलाडियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। डॉ. मंडाविया ने विश्वास व्यक्त किया कि खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में और सफलता हासिल करेंगे।

Source: AIR



Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE