विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के संबंध पिछले दो दशकों में बहुत अधिक सशक्त रहे हैं।
श्री जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के अलावा एक अस्थिर और अनिश्चित विश्व में दोनों देशों के बीच निकटतम सहयोग का मुद्दा भी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश का मानना है कि इनके संबंध विश्वास और समझ पर आधारित एक साझेदारी है।
इस बीच सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने कहा कि भारत और सिंगापुर नए और उभरते क्षेत्रों को और बढ़ावा देने के लिए संबंधों को और सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसियान देशों में सिंगापुर भारत के लिए संपर्क का मुख्य स्तंभ रहा है।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE