अंतरिक्ष यान लूना-25 के अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त होने से रूस का चन्द्र अभियान विफल हो गया। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने आज बताया कि लूना-25 मिशन के प्रारंभिक विशलेषण से पता चलता है कि संचालन के वास्तविक और परिकलित मानदण्डों में अंतर आने के बाद अंतरिक्ष यान किसी अन्य कक्षा में चला गया और चन्द्रमा की सतह से टकराकर ध्वस्त हो गया।
रॉसकॉसमॉस ने बताया है कि मॉस्को के स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 57 मिनट पर लूना-25 से संपर्क बाधित हो गया था। कल और आज इससे संपर्क करने के प्रयासों का कोई परिणाम नहीं निकला। एक अंतर विभागीय आयोग का गठन किया गया है, जो इस मिशन के नाकाम होने के कारणों का पता लगाएगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE