इतिहास
संयुक्त अरब अमीरात देश के नामकरण का इतिहास

अरबी भाषा में अमीरात शब्द का तात्पर्य किसी देश के ऐसे प्रान्त से है, जिसमें किसी शासक वर्ग की शासन हो। दूसरे अर्थ में अमीरात या एमीरेट(अरबी बहुवचन – इमारात) किसी प्रान्त के अमीर या राजकुमार का एक उच्चस्तरीय कार्यालय होता है।
संयुक्त अरब अमीरात एक संघ राज्य है, जिसमें सात संघीय अमीरात – अजमन, दुबई, फुजैराह, अबुधाबी, रास अल – खैमाह, शारजाह तथा उम्म अल कुबैन शामिल है। अतः इन अमीरातों का शासन एक अमीर या राजकुमार के द्वारा चलाए जाने के कारण इसे ‘संयुक्त अरब अमीरात’ कहा गया।