लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 104 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई: कल पहली बार 49000 के पार बंद होने के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर चल रहा है। आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 49,164.50 और निफ्टी करीब 23 अंक लुढ़ककर 14,462.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई सेंसेक्स कल सोमवार को 487 अंक उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की जबर्दस्त खरीदारी, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के आसरे और इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक की अगुवाई में यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 486.81 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 49,269.32 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 49,303.79 अंक के उच्चतम स्तर तक भी चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.50 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछलकर 14,484.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 14,498.20 अंक का स्तर भी छुआ।