बिज़नेस
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स फिसला, निफ्टी 14,560 के पार क्लोज़

मुंबई:. शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ. आज 49795.19 अंकों के नए शिखर पर पहुंचने वाला सेंसेक्स 24 अंकों के नुकसान के साथ 49492 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी आज एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 14,653.35 के स्तर पर पहुंचा और 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 14564 पर बंद हुआ.
बता दें शेयर बाजार आज भी शानदार बढ़त के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 246.82 अंकों की उछाल के साथ 49,763.93 के स्तर पर खुला.
अब सेंसेक्स 50000 तक पहुंचने में कुछ अंक पीछे रह गया था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई.