शेयर बाज़ार की बम्पर ओपनिंग, 50100 के पार सेंसेक्स तो 14730 पर निफ्टी

मुंबई: अमेरिका में नई सरकार से नए राहत उपायों और बजट से अहम घोषणाओं की उम्मीद से आज बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50000 के स्तर को पार कर खुला। बीएई का सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 50,111.93 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीते दिन सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ. दोपहर बाद बाजार में खरीदारी बढ़ी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49792.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.55 अंक (0.85 फीसदी) की बढ़त के साथ 14644.70 के स्तर पर बंद हुआ.
यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है. अमेरिका में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ.