शेयर बाज़ार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 50000 के पार पहुंच कर फिसला

मुंबई: शेयर बाजार आज इतिहास रचते हुए 50,096 के स्तर पर खुला और बाद में 50,184.01के नए शिखर पर पहुंच कर फिसल गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आज यानी गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 49,624.76 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह यह यह 304 अंकों की उछाल के साथ 50096 के स्तर पर खुला था। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। निफ्टी आज 14,730 के स्तर पर खुला और 54.35 अंकों के नुकसान के साथ 14,590.35 के स्तर पर बंद हुआ।
रसातल से 50 हजारी तक ऐसे पहुंचा सेंसेक्स
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ।